मुजफ्फरपुर:बिहार में सर्दी का सितम (Cold Wave in Bihar) लगातार जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड है. पछुआ हवा से सर्दी बढ़ गई है. मुजफ्फरपुर जिले में (Cold increased in Muzaffarpur)भी लोग किसी तरह अलाव जलाकर या घर में रहकर खुद को महफूज कर रहे हैं. भीषण सर्दी की वजह से जिंदगी की रफ्तार थम गई है. शहर से लेकर गांवों तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की जानकारी दी है और कई जिलों में (Rain Alert in Bihar) बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें:-कांप रहा बिहार, मकर संक्रांति के बाद ठंड रिटर्न्स
मुजफ्फरपुर जिले में भीषण ठंड की वजह से शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां तक कि, लोगों के दरवाजे पर भी सन्नाटा है लोग ज्यादा ठंड की वजह से घरों में ही दुबके हैं. कुछ लोग जो अपने दिनचर्या के लिए जाते हैं, वही निकल रहे हैं. लेकिन ज्यादा लोग ऐसे हैं जो इस कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. मुख्य सड़क पर थोड़ी बहुत वाहनों की आवाजाही है. लेकिन ग्रामीण और शहरी इलाकों के कई सड़कों पर वीरानी छाई हुई है.