बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में ठंड का कहर: शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर पसरा सन्नाटा

मुजफ्फरपुर में ठंड का कहर लगातार (Cold Wave In Muzaffarpur) जारी है. भीषण सर्दी की वजह से शहर से लेकर गांवों तक की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ठंड की वजह से लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं जतायी जा रही है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर में भीषण सर्दी से घरों में कैद हुए लोग
मुजफ्फरपुर में भीषण सर्दी से घरों में कैद हुए लोग

By

Published : Jan 19, 2022, 5:32 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में सर्दी का सितम (Cold Wave in Bihar) लगातार जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड है. पछुआ हवा से सर्दी बढ़ गई है. मुजफ्फरपुर जिले में (Cold increased in Muzaffarpur)भी लोग किसी तरह अलाव जलाकर या घर में रहकर खुद को महफूज कर रहे हैं. भीषण सर्दी की वजह से जिंदगी की रफ्तार थम गई है. शहर से लेकर गांवों तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की जानकारी दी है और कई जिलों में (Rain Alert in Bihar) बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें:-कांप रहा बिहार, मकर संक्रांति के बाद ठंड रिटर्न्स

मुजफ्फरपुर जिले में भीषण ठंड की वजह से शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां तक कि, लोगों के दरवाजे पर भी सन्नाटा है लोग ज्यादा ठंड की वजह से घरों में ही दुबके हैं. कुछ लोग जो अपने दिनचर्या के लिए जाते हैं, वही निकल रहे हैं. लेकिन ज्यादा लोग ऐसे हैं जो इस कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. मुख्य सड़क पर थोड़ी बहुत वाहनों की आवाजाही है. लेकिन ग्रामीण और शहरी इलाकों के कई सड़कों पर वीरानी छाई हुई है.

मुजफ्फरपुर में भीषण सर्दी से घरों में कैद हुए लोग

दरअसल, सड़कों के सुनसान होने का बड़ा कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड है. कई क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक इस कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलने जा रही है. साथ ही साथ कई जिलों में बारिश का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, आने वाले कुछ दिनों में अगर बारिश हो गई तो लोगों को इससे भी ज्यादा ठंड झेलने की तैयारी करनी होगी.

ये भी पढ़ें:-मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल प्रकरण: SSP ने ऑपरेशन थिएटर पहुंचकर की छानबीन, सुरक्षाकर्मियों से की पूछताछ
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details