मुजफ्फरपुर:दो साल से एक छात्रा को ब्लैकमेल कर रहेकोचिंग संचालक को तुर्की ओपी पुलिस को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तुर्की ओपी थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी बलिया फ्लाईब्रीज से की.
ये भी पढ़ें-लखीसरायः बुजुर्ग की हत्या, कातिल का नाम पता लगाने में पुलिस नाकाम
"तुर्की ओपी क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा को दो साल से शहर के अतरदह में एक कोचिंग संस्थान में इंटर की पढ़ाई कर रही थी. पढ़ाई के दौरान कोचिंग संचालक उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. छात्रा की स्थिति खराब होने पर परिजनों को जानकारी दी. उसके बाद पिता ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी कोचिंग संस्थान के संचालक सनोज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई."- रामविनय कुमार, ओपी थानाध्यक्ष
आरोपी हुआ गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद एक माह से तुर्की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अपना नेटवर्क तैयार कर रही थी. लेकिन वह अपने रास्ते बदलता रहता था. इसी दौरान छात्रा का आर्थिक रूप से भी शोषण करने का मामला सामने आया. गुरुवार को छात्रा के बुलावे पर उक्त युवक बलिया फ्लाईब्रीज पर पहुंचा जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.