बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव: आखिरी दिन जोरदार प्रचार, सीएम नीतीश और तेजस्वी कल करेंगे रोड शो - Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) को लेकर अंतिम दिन जोर-दार चुनाव प्रचार की योजना है. आखिरी दिन सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव एक रोड शो करेंगे. इस बात की जानकारी नीतीश के करीबी विधानपार्षद संजय गांधी ने दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 8:24 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) एक साथ कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार प्रचार में कूदेंगे. साथ में मंत्री विजय कुमार चौधरी भी जाएंगे. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कुढ़नी में रोड शो करेंगे और उसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-कुढ़नी उपचुनाव: प्रचार ने पकड़ा जोर, सभी पार्टियां साध रहीं अपने 'वोटबैंक'

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव


तेजस्वी के साथ नीतीश करेंगे पहली बार रोड शो: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी विधान पार्षद संजय गांधी का कहना है कि पहले से ही कुढ़नी का माहौल बदला हुआ है. तेजस्वी यादव 30 नवंबर को भी प्रचार किए थे और मुख्यमंत्री के साथ भी प्रचार करने जा रहे हैं. कुढ़नी में महागठबंधन के उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे. बीजेपी तो जुमला पार्टी है.

''सीएम जब भी जाते हैं इसके लिए तैयारी की खास जरूरत नहीं होती. वो अपने आप में खुद तैयारी हैं. पहली बार सीएम नीतीश और तेजस्वी की कुढ़नी में एक साथ रोड शो होगा. कुढ़नी का माहौल बदला हुआ है. तेजस्वी यादव भी 30 नवंबर को वहां प्रचार करने गए थे. अब सीएम के साथ उनका रोड शो है. बीजेपी जुमला पार्टी है. हम भारी मतों से जीतेंगे.''-संजय गांधी, विधान पार्षद, जेडीयू


'AIMIM को जनता समझ चुकी है': एआईएमआईएम की ओर से उम्मीदवार खड़ा किए जाने पर संजय गांधी ने कहा कि गोपालगंज में जनता समझ नहीं पाई थी, लेकिन यहां जनता समझ रही है. कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है. बीजेपी और जदयू उम्मीदवार के बीच ही मुकाबला है. लेकिन, एआईएमआईएम और वीआईपी ने उम्मीदवार देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक ताकत लगा रहे हैं. ऐसे तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा तक और अधिकांश मंत्री चुनाव मैदान में प्रचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details