पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज मुजफ्फरपुर जाएंगे. जहां वे वीआईपी के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होंगे. एनडीए के कई बड़े नेता भी श्राद्ध कार्यक्रम में होंगे शामिल. बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन ( MLA Musafir Paswan Passes Away ) 24 नवंबर को हो गया था.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान को दी श्रद्धांजलि, बोले- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि बोचहां विधायक का निधन (Bochahan MLA Passes Away) इलाज के दौरान दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हो गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे बोचहा से दो बार विधायक रहे हैं. विधायक के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुजफ्फरपुर के नाजिरपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया था. जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.