बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Upendra Kushwaha: 'लास्ट इनिंग खेल रहे हैं सीएम नीतीश', मुजफ्फरपुर में उपेन्द्र कुशवाहा का नीतीश पर बड़ा हमला - Bihar Politics

Upendra Kushwaha Yatra राष्ट्रीय लोग जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. यहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला (Upendra Kushwaha attack on Nitish in Muzaffarpur). कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अंतिम पड़ाव पर हैं. पढ़ें पूरी खबर

कुशवाहा का नीतीश पर बड़ा हमला
कुशवाहा का नीतीश पर बड़ा हमला

By

Published : Mar 1, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 11:02 PM IST

देखें रिपोर्ट.

मुजफ्फरपुर:विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले उपेन्द्र कुशवाहाका काफिला बुधवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर पहुंचा. यहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. राष्ट्रीय लोग जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से जंग का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार को कभी सफल नहीं होंगे देंगे. कुशवाहा ने यहां तक कह दिया नीतीश कुमार लास्ट इनिंग खेल रहे (CM Nitish is playing last inning) हैं.

ये भी पढ़ें: 'आंकड़े झूठे हैं, दावा किताबी है'.. बजट पर शायराना हुए उपेन्द्र कुशवाहा

कुशवाहा का नीतीश पर बड़ा हमला : मुजफ्फरपुर में उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि, आज जब बारी आई हैं कि अंतिम इनिंग के बाद उनको तय करना है कि किसके हाथ में बिहार जाएगा. बड़ी मेहनत और बड़ी कुर्बानी के बाद जिस तूफान से कश्ती को निकालने का काम किया गया था. उस कश्ती को नीतीश जी फिर से उसी तूफान में डालने की बात करने लगे. उसी तरफ देने की बात करने लगे है.

''भाइयो, अगर उस तरफ बिहार चला गया तो सब लोगों की कुर्बानी बेकार चली जाएगी. क्या स्थिति थी 2005 के पहले, लोगों का चलना दूभर हो गया था. महिलाएं घर में बैठी रहती थी.''- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोग जनता दल, राष्ट्रीय अध्यक्ष

'बिहार को अंधेरे में ले जाने की कोशिश' : इससे पहले बुधवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार से आज तक कुछ नहीं हुआ है. अपने समाधान यात्रा से भी वे लोगों का समाधान नहीं कर पाए. आज एक बार फिर बिहार 2005 वाली स्थिति में ले जाने की कोशिश हो रही है, लेकिन वे ऐसा नहीं होंगे देंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को अपने लोगों में नहीं बल्कि पड़ोस में उत्तराधितारी दिख रहा है.

विरासत बचाओ नमन का दूसरा दिन : बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा (Upendra Kushwaha Virast Bachao) मंगलवार से शुरू हुई है. आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है. यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी जुब्बा साहनी को नमन किया और आगे की यात्रा शुरू की. कुशवाहा की यात्रा का पहला पड़ाव सिवान में 6 मार्च को खत्म होगा.

Last Updated : Mar 1, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details