मुजफ्फरपुर: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई है. केंद्र सरकार गन्ना आधारित इथनॉल उत्पादन को स्वीकृति दे तो बिहार देश सबसे बड़ा विकसित राज्य बन सकता (Inauguration of ethanol plant in Muzaffarpur) है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतीपुर प्रखंड के मुरारपुर स्थित भारत ऊर्जा डिस्टिलरिज प्राइवेट लिमिटेड प्लांट की उद्घाटन के मौके पर कही उन्होंने कहा कि उद्योग का जाल बिछाने केलिए अनुदानित ऋण योजना शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Violence : नालंदा और सासाराम हिंसा में 'साजिश' की सियासत, विपक्ष ने नीतीश कुमार की मंशा पर उठाया सवाल
शाहनवाज हुसैन से इथनॉल उत्पादन का कोटा बढ़ाने का किया आग्रह :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए बियाडा के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराकर उद्यमियों को 80 प्रतिशत का छूट दी गई है. छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए दस लाख में से पांच लाख रुपये की अनुदान दी गई है. उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने केलिए मोतीपुर में चार अन्य उद्योग भी बन रहा है. जिसका उद्घाटन शीघ्र होगा. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को केंद्र सरकार से इथनॉल उत्पादन का कोटा बढ़ाने का आग्रह भी किया.
152 करोड़ की लागत तैयार किया गया प्लांट :उन्होंने कहा कि उक्त इथनॉल प्लांट 23 एकड़ में स्थापित करने में 152 करोड़ की लागत से तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए युवा उद्योगपति कोमल सिंह और सुभम सिंह को बधाई दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के छात्राओं के विकास केलिए साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना,शिक्षा ऋण योजना एक करोड़ तीस लाख जीविका दीदियों को समूह बनाकर रोजगार से जोड़ने, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर देकर महिलाओं को सशक्त बनाया गया हैं.
सौहार्द बिगाड़ने वालों से सावधान रहें:उन्होंने कहा कि बिहार के विकास केलिए आपस मे मिलजुल और सौहार्द बिगाड़ने वालों से सावधान रहने की भी नसीहत दी. कंपनी के निदेशक कोमल सिंह व सुभम सिंह ने कहा कि सरकार के उदार नीति और भरपूर सहयोग मिलने से एक साल के अंदर उद्योग स्थापित करने में सफल रही है. आयोजित समारोह की अध्यक्षता वैशाली सांसद वीणा देवी,संचालन नंदनी मिश्रा जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलामंत्री जितेन्द्र यादव ने किया. मौके पर विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर,वित्तमंत्री विजय चौधरी,उद्योग मंत्री समीर महासेठ,पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, स्थानीय विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.