बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनचाहा गाना नहीं बजाया तो हो गई मारपीट, दो गुटों के 6 लोग जख्मी - दो पक्षों में जमकर मारपीट

बीशथा रामपुर में दो गुटों में जमकर विवाद हुआ, जिसमे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

clash between two group
clash between two group

By

Published : Jan 2, 2021, 5:48 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के औराई थाना क्षेत्र के बीशथा रामपुर में नए साल पर गाना बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ, जिसमे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस विवाद में उपद्रवियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और दो घर में आग भी लगा दिया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में जारी है.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. स्थिति नियंत्रण करने को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, घटना के बारे में बताया जाता है कि पूर्व में मिट्टी कटाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान भी जमकर रोड़ेबाजी की गई थी.
'घटना में शामिल सभी आरोपी फरार'
वहीं, इस घटना की जानकारी देते एसआई अर्जुन चौधरी ने बताया कि दो गुटों में विवाद हुआ है, पत्थरबाजी भी की गई है. दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details