बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर पुलिस और पब्लिक में झड़प, लोग बोले-  'शराब के नाम पर करती है परेशान'

पुलिस ने एक युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार (Youth arrested for alcohol smuggling in Muzaffarpur) किया तो उसके पक्ष में स्थानीय लोग खड़े हो गए और सड़क जाम कर बवाल काटने लगे. मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

By

Published : Feb 27, 2022, 10:12 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस समय बवाल मच गया जब पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा का है. गिरफ्तार युवक के पक्ष में स्थानीय लोग बवाल करने लगे. इस दौरान लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा. जिसके बाद समझाने गई पुलिस पर उग्र भीड़ ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागे. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) 2016 से लागू है.

यह भी पढ़ें:पटना में शराब के साथ पकड़े गये युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप

जानकारी के अनुसार युवक की गिरफ्तारी से नाराज सैकड़ों स्थानीय लोग मुजफ्फपुर-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन स्थानीय लोग युवक को छोड़ने की मांग पर अड़े रहे. उनका कहना था कि पुलिस शराब के नाम पर परेशान करती है. यदि युवक को छोड़ दिया गया तो वे शांतिपूर्वक चले जाएंगे. इसी बीच उग्र भीड़ पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी करने लगी.

मामले को बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े गए. देखते-देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि, पुलिस के जवाबी कार्रवाई में भीड़ तितर-बितर हो गई. इस घटना में स्थानीय लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. कुछ देर बाद अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंची और घटना के जांच में जुट गई है. फिलहाल इलाके के लोगों में आक्रोश है. वहीं युवक के परिजन पुलिस के आरोपों को खारिज कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे (Muzaffarpur East DSP Manoj Pandey) ने इस घटना पर कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. पुलिस ने जांच के बाद ही युवक को गिरफ्तार किया है. कानून के अंतर्गत ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया है. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को भगाया है. पूरे घटनाक्रम में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें:सिवान में शराब के खिलाफ छापा मारने गई पुलिस बैरंग लौटी, महिलाओं ने टीम को घेरा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details