बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP को चिराग की दो टूक- 'बड़बोले नेताओं ने हराया दिल्ली, बिहार में लगाए अंकुश' - नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एलजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह बयानबाजी से बचना चाह रही है. यही, कारण है कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से ऐसे नेताओं पर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में केल बिगाड़ा. इस तरह के नोताओं को बिहार में लगाम लगाया जाए.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Feb 22, 2020, 10:46 AM IST

मुजफ्फरपुरः एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान 'बिहार बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा' पर निकल चुके हैं. अपनी यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री फिर से बनेंगे. वहीं, बीजेपी से बड़बोले नेताओं पर लगाम लगाने की बात कही है.

मीडिया को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार अपने 15 वर्षों के शासनकाल में विकास की नींव को मजबूत किया है. अब बिहार को देश को सबसे विकसित राज्य बनाना लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को लेकर एलजेपी काम कर रही है. परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव जाति, धर्म नहीं बल्कि विकास के नाम पर होगा. दिल्ली विधानसभा में एनडीए के हार का ठीकरा बड़बोले नेताओं पर फोड़ा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'बड़बोले नेताओं पर अंकुश लगाए बीजेपी'
चिराग पासवान ने बताया कि दो-चार बड़बोले नेताओं के कारण बीजेपी को दिल्ली चुनाव में नुकसान हुआ. ऐसे नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए एलजेपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी होती तो ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाती. चिराग पासवान ने कड़ शब्दों में बड़बोले नेताओं पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से अंकुश लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एलजेपी चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन करेगी. कितनी सीटों पर उनकी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी गठबंधन के नताओं के साथ बैठक के बाद तय होगा.

देखिए रिपोर्ट

14 अप्रैल को रैली करेंगे चिराग
'फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा' करने निकले चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी 119 विधानसभा सीट पर मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा के समाप्ति के बाद राजधानी पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को रैली आयोजित की जायेगी. 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा' के दौरान इकट्ठा जानकारी से विजय डॉक्यूमेंट्स 2020 जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details