बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोजपा की बनी सरकार तो नीतीश कुमार को जाना होगा जेल- चिराग पासवान - चिराग पासवान का चुनावी सभा

मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार करने पहुंचे चिराग पासवान ने शराबबंदी पर सवाल उठाया. वहीं, नीतीश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल दागे.

muzaffarpur
चिराग पासवान

By

Published : Oct 27, 2020, 7:16 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में अब विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने मीनापुर में चुनावी सभा की . इन्होंने मंच से सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हए मौजूदा सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है.

शराबबंदी अब मजाक बन गया
चिराग पासवान ने मीनापुर के मंच से कहा कि बिहार में शराबबंदी अब मजाक बन गया है. सभा में मौजूद युवाओं ने चिराग की सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है. चिराग पासवान ने कहा कि सरकार की गलत नीति से बिहार के युवा शराब की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन अब बिहार की माताएं- बहनें अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार बनी तो नीतीश कुमार जेल में होंगे
बिहार मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है कि बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है. मीनापुर की जनसभा में उमड़े भारी भीड़ से उत्साहित चिराग पासवान ने फिर जोर देकर कहा कि लोजपा की सरकार बनी तो नीतीश कुमार जेल में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details