मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ईंट भट्ठाकी चिमनी की दीवार गिरने से झारखंड के दंपति मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना में महिला की मौत हो गई है. घटना सकरा इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर पंचायत के बांका चौर की है. शनिवार की सुबह हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दंपति झारखंड के लोहरदगा जिले के रहने वाले बताए जाते हैं.
पढ़ें- Bihar News: हत्या के बाद हाईटेंशन पोल पर चढ़ा विक्षिप्त, आक्रोशितों का पुलिस पर पथराव
मुजफ्फरपुर में चिमनी की दीवार गिरी: दंपति मजदूर रामकिशोर सिंह के ईंट भट्ठा चिमनी में काम किया करते हैं. शनिवार को भी जब दोनों अपने काम में लगे थे तभी अचानक चिमनी की दीवार गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए. दीवार गिरने की सूचना के साथ ही मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी पूरे इलाके मे जैसे ही फैली वैसे ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई.
महिला मजदूर की मौत: प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने कहा कि ईंट भट्ठे के चिमनी में कई मजदूर काम कर रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुआ है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर चिमनी भट्ठा के मौजूद कर्मचारियों ने मलबे को हटाया और घायल दंपति को बाहर निकाला. दोनों की हालत बेहद गंभीर बनीं हुई थी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.
झारखंड के रहने वाले हैं मजदूर: घायल दंपति की पहचान लोहरदगा निवासी बैधनाथ और सीमा के रूप में हुई है. वहीं पूरे मामले पर पूछे जाने पर बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने कहा कि चिमनी की दीवार गिरी गई थी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे जिसमें एक जख्मी महिला की इलाज की दौरान मौत हो गई है.
एक पुरुष का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. परिजनों को मामले में कार्रवाई के लिए बोला गया है अभी किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर भी जाकर जांच पड़ताल की है और पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.- चांदनी कुमारी सांवरिया, थाना अध्यक्ष बरियारपुर ओपी