बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में श्राद्ध का भोज खाने के बाद 1 बच्चे की मौत, 24 बीमार - one death in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर जिले से जहां सरैया थाना इलाके के एक गांव रुपौली में श्राद्ध भोज खाने के बाद लगभग दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं. फूड प्वाइजनिंग के बाद बीमार बच्चों का इलाज सरैया सीएचसी और मुजफ्फरपुर के निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में श्राद्ध का भोज खाने के बाद एक की मौत
मुजफ्फरपुर में श्राद्ध का भोज खाने के बाद एक की मौत

By

Published : Oct 20, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 2:59 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रूपौली गांव (Rupauli Village) में अंतिम संस्कार के बाद का भोजन करने से एक बच्चे की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए. बच्चे गणेश महतो नाम के एक ग्रामीण के घर गए, जिनकी पत्नी का हाल ही में निधन हो गया था और अनुष्ठान के अनुसार, उन्होंने मंगलवार शाम को एक अंतिम संस्कार भोज का आयोजन किया था.

ये भी पढ़ें:किशनगंज बाल गृह में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बताया जाता है कि, खाना खाने के बाद बच्चों ने उल्टी और पेट में तेज दर्द की शिकायत की. फूड प्वाइजनिंग के बाद बीमार बच्चों का इलाज सरैया सीएचसी और मुजफ्फरपुर के निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. इस दौरान एक बच्चे की मौत निजी नर्सिंग होम में हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

देखें रिपोर्ट

सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने एक मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ बच्चों को सरैया के कॉमन हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में निजी अस्पतालों में और पांच को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान निशांत कुमार नाम के एक बच्चे की मौत हो गई.

"हमने सीएचसी सरैया के चिकित्सा अधिकारियों को बच्चों का इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शुरू करने का निर्देश दिया है. जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी सीएचसी के साथ-साथ गांव में भी डेरा डाले हुए हैं."- डॉ विनय कुमार, सिविल सर्जन

उन्होंने बताया कि, हमने अंतिम संस्कार के भोजन के नमूने एकत्र किए हैं और इसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है. हम दृढ़ता से मानते हैं कि व्यंजन तैयार करने में मिलावटी सामग्री से फूड पॉइजनिंग हो सकती है.

ये भी पढ़ें:साढू के घर गए युवक की मौत, अस्पताल में शव छोड़कर भागे रिश्तेदार

Last Updated : Oct 20, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details