मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार के कहर से लोगों को अब तक राहत नहीं मिली है. बीते 24 घंटों में जिले के एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में करीब 23 बच्चों को भर्ती किया गया. जिसमें 7 की मौत हो गई है. वहीं, अभी 15 बच्चों का इलाज एसकेएमसीएच और 8 को केजरीवाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी
इस भीषण गर्मी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई जा रही है. अस्पताल प्रबंधन भी इस मामले में पूरी सतर्कता बरतते हुए काम कर रहा है.
बढ़ रही है मरीजों की संख्या
मालूम हो इन दिनों बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीमारी से अब तक 57 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, सरकारी आकड़ों के मुताबिक अब तक 11 बच्चों की मौत हुई है. इस बीमारी से पीड़ित कुल 154 से अधिक मरीज इस बीमारी से ग्रसित है.
CM ने जताई चिंता
आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी चमकी बुखार से मारे जाने वाले बच्चों पर चिन्ता जताई है. सीएम ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर नजर रख रहा है. बता दें कि 12 जिले के 22 ब्लॉक बीमारी से प्रभावित हैं. सभी जगह स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. सात जिले के सरकारी अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू काम कर रहा है.