बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पप्पू यादव की गिरफ्तारी मामले को लेकर JAP ने CM का फूंका पुतला - सीएम का पुतला फूंका

पप्पू यादव की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका है. इसके साथ ही उन्होंने पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है.

सीएम का फूंका पुतला
सीएम का फूंका पुतला

By

Published : May 14, 2021, 9:18 PM IST

मुजफ्फरपुर:राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादवको जेल भेजने के विरोध में कुढ़नी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय के गेट पर जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव प्रताप रूडी का पुतला दहन किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान जाप के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:दरभंगा; पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला CM नीतीश का अर्थी जुलूस

सीएम का किया गया पुतला दहन
बता दें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक गलियारें में काफी गर्म माहौल है. इस मामले को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया जा रहा है. जन अधिकार पार्टी भूख हड़ताल करके अपना विरोध जता रहे हैं. साथ ही पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:DMCH में लगातार हो रही है पप्पू यादव की जांच, डाॅक्टरों ने कहा- सब नॉर्मल है

देशभर में किया जाएगा आंदोलन
आलोक कुमार का कहना है कि नीतीश सरकार ने कोविड मरीजों की सेवा कर रहे पप्पू यादव को बेवजह गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. इसके विरोध में देश भर में विपक्षी दल आंदोलन कर रहे हैं. जन अधिकारी पार्टी का कहना है कि बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार ने पप्पू यादव को गिरफ्तार करवाया है. एनडीए की सरकार पप्पू यादव की हत्या करने का षड्यंत्र रच रही है. इसलिए अगर पप्पू यादव की जल्द रिहाई नहीं हुई तो देश भर में इससे भी बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details