मुजफ्फरपुर:छठ पर्व के समापन के बाद काम पर लौटने के लिए ट्रेनों में एक बार फिर से भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसे में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें मुजफ्फरपुर के रास्ते बरौनी, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचलन:वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी. उन्होंने बताय़ा कि भारतीय रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचलन हो रहा है ताकि लोगों को कम परेशानी हो सकें. ऐसे में कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयम्बटूर, जोधपुर तथा लोकमान्य तिलक के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वही, आधा दर्जन से अधिक ट्रेन मुजफ्फरपुर के रास्ते से गुजरेगी.
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए:
गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 05527 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जयनगर से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 05571 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 04527 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी.
जनरल कोच आई यात्रियों की मिलेगा फूड पैकेट:मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना होने वाले जनरल कोच के यात्रियों को खाना के पैकेट दिए जायेंगे. इसको लेकर रेलवे के समन्वय के साथ स्थानीय सिविल सोसाइटी एवं एनजीओ द्वारा सामान्य श्रेणी में नि:शुल्क फूड पैकेट एवं पानी का बोतल वितरण करने पर सहमति बनी है. ताकि यात्रियों को खान-पान को लेकर कोई असुविधा न हो.
इसे भी पढ़े- छठ के बाद वापसी में मिलेगी राहत, रेलवे ने 5 गुणा अधिक ट्रेन चलाने का लिया निर्णय, हाजीपुर जीएम पहुंचे बक्सर स्टेशन