बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑटो ट्रिपर घोटाले में मुजफ्फरपुर मेयर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - Charge sheet filed on Muzaffarpur Mayor

मामले में आरोपी मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है. एक राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है. इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं इस मामले में न्यायापालिका की शरण में हूं, जहां से मुझे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 15, 2020, 7:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की ओर से 50 ऑटो टिपर की खरीद में हुए घोटाले के आरोपी मेयर सुरेश कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है. मेयर के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की अनुमति मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मामले में मेयर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है.

मुजफ्फरपुर नगर निगम मेयर सुरेश कुमार
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर नगर निगम में 2018 में ऑटो टिपर घोटाला उजागर हुआ था, जिसके बाद पूरा मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पास पहुंचा था. जहां ब्यूरो ने अपना अनुसंधान पूरा कर मामले की रिपोर्ट नगर विकास विभाग के पास भेजा दिया था. जिसके बाद नगर विकास विभाग ने रिपोर्ट के अध्ययन के बाद एफआईआर का आदेश दिया था.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'न्यायापालिका की शरण में हूं'
वहीं, मामले में आरोपी मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है. एक राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है. इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं इस मामले में न्यायापालिका की शरण में हूं, जहां से मुझे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details