मुजफ्फरपुरःबिहार की सरकार भले ही अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के चुस्त होने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रशासनिक व्यवस्था संवेदनशून्य है. इसका जीता जागता उदाहरण मुजफ्फरपुर शहर से महज चंद कदम की दूरी पर बना चंदवारा घाट पुल है.
इस पुल की हालत को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक व्यवस्था का क्या हाल है. जहां 41 करोड़ की लागत से बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल एप्रोच पथ के अभाव में पांच सालों से बेकार पड़ा है.
अखाड़ा घाट पुल पर वाहनों का दबाव
मुजफ्फरपुर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में यह पुल बेहद अहम साबित हो सकता है. लेकिन इसके बाद भी यह पुल सिर्फ जमीन अधिग्रहण के पेंच में फंसकर पिछले कई वर्षो से बेकार पड़ा हुआ है.