मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (AES Cases in Muzaffarpur) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज (SKMCH Muzaffarpur) के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तब 21 बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित हुए है. जिनमें से दो बच्चों की मौत हो चुकी है. फिलहाल अस्पताल के पीकू वार्ड में एक बच्चे का इलाज चल रहा है. इससे पहले 18 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इधर, चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें:बिहार में चमकी बुखार का कहर! मुजफ्फरपुर में हुई एक और बच्चे की मौत
चमकी बुखार के लक्षण: इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम को आम भाषा में दिमागी बुखार कहा जाता है. इसकी वजह वायरस को माना जाता है. इस वायरस का नाम इंसेफेलाइटिस वाइरस है. इसे अक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome) यानी एईएस (AES) भी कहा जाता है. एईएस पीड़ित बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ जाती है. अचानक बच्चा कोमा में चला जाता है. इस बीमारी के सामान्य लक्षण होते हैं. गर्मी के दौरान इन लक्षणों को काफी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. तेज बुखार, सिर दर्द, गर्दन में अकड़न, उल्टी होना, सुस्ती, भूख कम लगना इत्यादि इसके लक्षण होते हैं.
जानिए क्या हैं इसके उपचार: पीड़ित इंसान के शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. बच्चों को सिर्फ हेल्दी फूड ही दें. रात को खाना खाने के बाद मीठा जरूर दें. बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर बार तरल पदार्थ देते रहें, ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो.