मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले मेंपान मसालाकारोबारी गोविंद ड्रोलिया की हत्या को (Pan Masala Businessman Shot Dead in Muzaffarpur)लेकर उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद (North Bihar Chamber of Commerce And Industry)ने बैठक कर आज से 24 फरवरी तक काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी व्यापारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं 24 फरवरी की शाम को कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताने का कार्यक्रम और साथ ही 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है. इस दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी अगर इसके बावजूद भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से बैठक कर आगे की आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Crime In Muzaffarpur: संदेहास्पद स्थिति में युवती का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, 20 फरवरी की रात पान मसाला कारोबारी गोविंद ड्रोलिया को अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान मार्ग में दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में भरोसा दिलाया था कि वैज्ञानिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज तथा परिजनों के बयान के आधार पर सभी तथ्यों की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. घटना के 2 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आपात बैठक कर कई फैसले ली है.