पटना: बिहार मेंकुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू के मंसूबों पर पानी फिर गया है. वहीं बीजेपी को जीत हासिल हुई है. जीत के बाद पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न (Celebration of victory in Kurhani by election) का माहौल है. तमाम बड़े नेताओं का पार्टी कार्यालय में जमावड़ा लग गया. प्रदेश कार्यालय में तमाम विधायक पहुंचे और एक दूसरे को बधाइयां दी. बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के नेता कुढ़नी उपचुनाव को देश का चुनाव करार दे रहे थे, अब उन्हें हार का मुह देखना पड़ रहा है,
ये भी पढ़ेंः Kurhani By Election Result: भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायक
आरजेडी की पारंपरिक सीट थी कुढ़नीःकुढ़नी की सीट पारंपरिक तौर पर आरजेडी के खाते में थी, लेकिन इस बार जेडीयू ने आरजेडी से सीट छीन लिया और मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया.कुढ़नी सीट पर जीत के बाद बीजेपी दफ्तर परिसर उत्सवी माहौल में तब्दील हो गया. तमाम नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. चुनाव में जीत के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि महागठबंधन का अस्तित्व खत्म हो चुका है. 2024 के लिए भी हम तैयार हैं और लोकसभा चुनाव भारी मतों के अंतर से जीती है पार्टी के ज्यादातर विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार की राजनीति में और अप्रसांगिक हो चुके हैं.