मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को महान योद्धा बैकुंठ शुक्ल की 113वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर शहर के बैरिया गोलम्बर स्थित प्रतिभा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति ने किया.
मुजफ्फरपुर: महान योद्धा बैकुंठ शुक्ल की 113वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - social distance
बता दें कि बैकुंठ शुक्ल एक महान योद्धा थे, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम के दौरान प्रथम बिहारी के रूप में गया स्थित केंद्रीय कारा में फांसी का फंदा स्वीकार किया था.
सोशल डिस्टेंस का हुआ पालन
इस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस का अच्छे तरीके से पालन किया गया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान समिति की तरफ से बिहार सरकार से राजकीय विद्यालय के पाठ्यक्रम में शहीद बैकुंठ शुक्ल की जीवनी शामिल करने की मांग की गई.
बैरिया गोलम्बर का जल्द होगा विकास
113वीं जयंती के अवसर पर पहुंचे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरि मोहन चौधरी ने बताया कि बैरिया गोलम्बर के विकास को लेकर नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा की देख रेख में डीपीआर बनकर तैयार है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.