बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने पर ननिहाल में जश्न का माहौल, मिठाई खिलाकर दी बधाई - शहनवाज हुसैन का ननिहाल

शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने पर ननिहाल में जश्न का माहौल है. लोगों ने कहा कि शहनवाज हुसैन के पास पूर्व में केन्द्रीय मंत्री रहने का लंबा अनुभव रहा है.

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

By

Published : Feb 9, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 6:58 PM IST

मुजफ्फरपुर:शहनवाज हुसैनके उद्योगमंत्री बनने पर उनके ननिहाल मुजफ्फरपुर में जश्न का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया. नीतीश मंत्रिमंडल के दूसरे कैबिनेट विस्तार में सबसे बड़ा चेहरा रहे शाहनवाज हुसैन के शामिल होने और उन्हें मंत्रिमंडल में उद्योगविभाग जैसी अहम जिम्मेवारी मिलने से उनके ननिहाल मुजफ्फरपुर में जमकर जश्न मनाया गया.

मंत्री रहने का लंबा अनुभव
उद्योगमंत्री का महत्वपूर्ण प्रभार मिलने के बाद उनके ननिहाल में आज खुशी का माहौल साफ दिखा. जहां इस जश्न में शामिल लोगों ने कहा कि शहनवाज हुसैन के पास पूर्व में केन्द्रीय मंत्री रहने का लंबा अनुभव रहा है. जिसका लाभ बिहार के आम लोगों को उनके उद्योगमंत्री के रूप में मिलेगा.

मिठाई खिलाकर जश्न मनाते लोग

ये भी पढ़ें:बिहार में औद्योगिक क्रांति के लिए करेंगे काम: शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन को मिला उद्योग विभाग
बता दें बिहार में सरकार बनने के 85 दिनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग मिला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में विकास और परिवर्तन के लिए काम करूंगा. औद्योगिक क्रांति आए इसके लिए काम किया जाएगा.

Last Updated : Feb 9, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details