मुजफ्फरपुर: चारा घोटाला के मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को शनिवार को जमानत मिली. 3 साल 3 महीने 26 दिन बाद मिली जमानत से राजद में जश्न का माहौल है. मुजफ्फरपुर में भी राजद विधायक और कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.
यह भी पढ़ें-तीन साल तीन महीने 26 दिन बाद लालू को जमानत, पर माननी होगी ये शर्तें
कोर्ट पर था भरोसा
इस दौरान कांटी के विधायक इस्राइल मंसूरी ने कहा, "सच को परेशान किया जा सकता है, लेकिन दबाया नहीं जा सकता. हमलोगों को न्यायालय पर भरोसा था. न्यायालय से आज जमानत मिली है. इस समय कोरोना का खौफ है, नहीं तो लोग उमड़ पड़ते."