मुजफ्फरपुर: बीते दिनों शहर के सरैया में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में हुए लूट का वीडियो सामने आ गया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पांच अपराधी हथियार के दम पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूट रहे हैं. लूट के दौरान बैग में नोट भरने से लेकर भागने तक की पूरी घटना तस्वीर में साफ दिख रही है.
इस वीडियो के मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. बता दें कि इससे पहले भी सोमवार को भी बैंक ऑफ इंडिया में हुए लूट का सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है.