बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : मुजफ्फरपुर में इस तरह बंदूक की नोक पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई लूट - CCTV footage of micro finance company robbery

मिठनपुरा में हथियार से लैश कुछ अज्ञात अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 20 हजार रुपये की लूट की है. ब्रांच मैनेजर मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने दहशत को फैलाने के लिए 2 राउंड फायरिंग भी की.

सीसीटीवी आया सामने

By

Published : Nov 22, 2019, 9:50 PM IST

मुजफ्फरपुरःजिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के माइक्रो फाइनेंस बैंक में हुए लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है.

क्या है मामला?
बता दें कि मिठनपुरा में हथियार से लैस कुछ अज्ञात अपराधी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुस गए. करीब आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने बेला आश्रम रोड स्थित मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच ऑफिस में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने कार्यालय से 20 हजार रुपये चुराने के साथ ही ऑफिस के सामान भी बिखेर दिया था.

माइक्रो फाइनेंस कंपनी लूट का सीसीटीवी आया सामने

यह भी पढ़े- मधेपुरा: एंबुलेंस नहीं मिलने पर ऑटो में डिलीवरी, नवजात की मौत

'कर्मचारियों को बंधक बनाकर की मारपीट'
ब्रांच के मैनेजर मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोपहर के करीब तीन बजे चार बाइक से सात अपराधी आरके पुरम स्थित कार्यालय पर पहुंचे. इनमें से चार अपराधी कार्यालय के अंदर घुसे और तीन बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अंदर घुसे लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया.

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में मिथिलेश कुमार ने मिठनपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. नगर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. डीएसपी राम नरेश पासवान ने ब्रांच के कर्मियों से घंटों पूछताछ की. उन्होंने कहा कि सीसीटीव फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details