मुजफ्फरपुर: जिले के बहुचर्चित नवरुणा हत्याकांड मामले में शनिवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों की अनुस्थिति पर नवरुणा के परिजनों और वकील ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के आलोक में सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है. लेकिन, कई तिथि बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई. उन्होंने सीबीआई पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
शनिवार को इस मामले पर सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को देना था. लेकिन, सीबीआई के अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. इससे नवरुणा के परिजनों और वकील में काफी रोष है.
क्या था मामला?
18 सितंबर 2012 की रात को मुजफ्फरपुर के जवाहरलाल रोड स्थित अपने घर में सो रही नवरुणा का अपहरण हुआ था. आरोपी खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में घुसे थे. अपहरण के ढ़ाई महीने बाद जब उसके घर के पास बने नाले की सफाई की गई तो नवरुणा का कंकाल मिला. जिसके बाद हुई डीएनए जांच से साबित हो गया कि यह नवरुणा का ही कंकाल था.