मुजफ्फरपुर: तिरहुत प्रमंडल के तहत आने वाले सभी जिलों में अब वाहन चोरी समेत छोटे-मोटे मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसको लेकर बिहार के तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत तिरहुत रेंज में आने वाले चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर जिले के लोग अब आईजी कार्यालय के एक मोबाइल नंबर पर फोन कर या मैसेज कर अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे.
इसको लेकर आईजी गणेश कुमार ने एक मोबाइल नंबर 7070201201 जारी किया है. इस नंबर पर रेंज के चारों जिले के आमजन अपनी छोटी-छोटी समस्याओं जैसे वाहन चोरी अन्य छोटी समस्याओं का मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन लिखकर या मैसेज लिखकर छोड़ सकते हैं. इसके बाद संबंधित जिले के थाना में मामला दर्ज कर परिवादी को इसकी सूचना दे दी जाएगी.