बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सीजेएम कोर्ट में हेड पोस्टमास्टर पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज - Case of lock down violation in Muzaffarpur

परिवादी चंद्र किशोर परासर ने अपने परिवाद में आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर के सभी पोस्ट ऑफिस में ना तो सेनेटाइजर की व्यवस्था है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 22, 2020, 8:55 PM IST

मुजफ्फरपुरःभाजपा नेता चंद्रकिशोर परासर ने जिले के सीजेएम कोर्ट में प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर पर मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि पोस्ट ऑफिस में जान-बूझकर सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

सुनवाई की तारीख 9 जून तय
मुजफ्फरपुर के बोचहां निवासी भाजपा नेता चंद्र किशोर परासर ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में प्रधान डाक घर के हेड पोस्टमास्टर पर मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 9 जून तय की है. परिवादी भाजपा नेता चंद्र किशोर परासर ने धारा 188,323,341,504,307/34 आईपीसी और 51 से 60 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ये मुकदमा दर्ज कराया है.

बयान देते परिवादी और वकील

ये भी पढ़ेंःबेमिसाल क्वॉरेंटाइन सेंटरः मजदूरों को दिया जा रहा अक्षरों का ज्ञान, शिक्षक की भूमिका में अधिकारी

पोस्ट ऑफिस में इकट्ठा हो रही भीड़
परिवादी चंद्र किशोर परासर ने अपने परिवाद में आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर के सभी पोस्ट ऑफिस कार्यालय में ना तो सेनेटाइजर की व्यवस्था है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. पोस्ट ऑफिस में हर रोज काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. जो कोरोना महामारी खतरे को बढ़ा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details