मुजफ्फरपुर: जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में गिरिराज सिंह पर परिवाद करने वाले एम. राजू नैय्यर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. राजू नैय्यर के खिलाफ मीनापुर थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार ने कबूतरबाजी का मामला दर्ज कराया है.
मुजफ्फरपुर: गिरिराज सिंह पर केस करने वाले व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर केस दर्ज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले एम. राजू नैय्यर के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में कबूतरबाजी का मामला दर्ज कराया गया है. राजू नैय्यर पर युवकों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है.
'विदेश भेजने के नाम पर ऐंठता था पैसे'
वाद दर्ज करवाने वाले वकील राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चंदन कुमार ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एम. राजू नैय्यर पर मामला दर्ज करवाया है. राजू नैय्यर विदेश भेजने के नाम पर युवकों से पैसा ऐंठता था. वहीं, बाद में काम नहीं होने पर जब ठगी के शिकार युवक पैसे वापस करने की मांग करते थे, तो गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता था.
इसको लेकर राजू नैय्यर के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है. मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को एम. राजू नैय्यर ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर केस दर्ज करवाया था.