मुजफ्फरपुरः कोरोना वायरस को लेकर बिहार में हुई एक युवक की मौत के बाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समेत तीन के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है. ये मुकदमा मुजफ्फरपुर के सीजेएम वेस्ट की अदालत में दायर किया गया है.
जान बूझकर बीमारी छुपाने का आरोप
मुजफ्फरपुर के सीजेएम वेस्ट की अदालत में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समेत तीन के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है. परिवाद में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह व एम्स के सुप्रिटेंडेंट सीएम सिंह पर लापरवाही बरतने और जान-बूझकर बीमारी छुपाने का आरोप लगाया है.