मुजफ्फरपुर:कई बॉलीवुड हस्तियों को पान मसाला का विज्ञापन (Case in Muzaffarpur court on gutkha pan masala promotion) करना महंगा पड़ सकता है. दर्शकों ने भी इस तरह के विज्ञापनों को लेकर फिल्मी हस्तियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.अब मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट ( CJM Court Muzaffarpur) में बॉलीवुड के महानायकअमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर परिवाद दायर कराया गया है.
पढ़ें- फैन्स का गुस्सा देख विमल इलायची के विज्ञापन से अक्षय ने किया बैकआउट, बोले- आई एम सॉरी
27 मई को मामले की सुनवाई: कोर्ट में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान ,अजय देवगन और रणवीर सिंह पर पान मसाला (गुटखा) का प्रचार करने को लेकर आईपीसी की धारा 467, 468,420, 120 बी, 311 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी (Social Activist Tamanna Hashmi) ने मुकदमा दर्ज कराया है. माननीय न्यायालय ने इस याचिका को स्वीकार किया है और इस मामले पर सुनवाई की तारीख 27 मई 2022 को रखी है.
परिवादी ने कही ये बात:परिवादी ने बताया कि यह सभी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं. इन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फॉलो करते हैं. इनसे प्रेरणा मिलती है. इनसे सीखते हैं. लेकिन, इस तरह से पान मसाला का प्रचार करने से लोगों और समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ेगा. वे गलत रास्ते पर चलेंगे. इसी से आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर कराया है.
"जिस फिल्म अभिनेताओं को लाखों लोग और युवा फॉलो करते हैं, अगर वह लोग गुटखा जैसे जानलेवा चीजों का प्रचार-प्रसार करेंगे तो आमजन पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा. पहले लोग कम गुटखा खाते थे. अब इसको लेकर खासकर युवाओं में ज्यादा क्रेज हो गया है जबकि गुटखा खाने से कई तरह की गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है. कईयों की जान चली जाती है लेकिन अभिनेताओं को सिर्फ पैसे की लगी रहती है. प्रचार प्रसार कर जान बूझकर लोगों को गलत लत लगाने के चक्कर में हैं. इसी से आहत होकर मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. "- तमन्ना हाशमी, परिवादी व सामाजिक कार्यकर्ता
अक्षय कुमार ने फैन्स से मांगी थी माफी: दर्शकों ने अक्षय कुमार को ऐसे विज्ञापन को लेकर काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि आई एम सॉरी. मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा. ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा. बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं. अक्षय कुमार.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP