मुजफ्फरपुर:जिले में कार सवार ने दो युवकों को रौंद दिया गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
मुजफ्फरपुर में कार सवार ने दो युवकों को रौंदा: आक्रोशित लोगों ने आरोपी चालक की जमकर पिटाई की. चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के खेसारी गांव के पास की है, जहां तेज रफ्तार कार के चालक ने दो युवकों को रौंद दिया.
एक युवक की मौके पर मौत:दोनों युवक एक ही साइकिल पर सवार थे. मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी अनिल सहनी (उम्र 30) के रूप में हुई है. उग्र भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में चालक की जमकर धुनाई की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस हादसे में दूसरा युवक विपिन साहनी (28) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज भेज गया है.