बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News : पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, तीन की मौत - car falls in river after breaking bridge railing at muzaffarpur

बिहार में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. रोजाना किसी न किसी जिले से सड़क हादसे में मौत की खबर आती है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार कार नदी में गिर गई. घटना में तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर में डूबने से तीन की मौत
मुजफ्फरपुर में डूबने से तीन की मौत

By

Published : Jun 17, 2021, 9:45 AM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में सुबह- सुबह एक हादसेमें तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, सरैया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़कर बाया नदी में गिर गई. जिसमें तीन लोगों की डूबने से दर्दनाक (Died Due To Drowning In River) मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे तीन लोगों को बचा लिया.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: बाहर दो जिले की पुलिस... अंदर पति, दोनों के बीच 'दीवार' बनीं लड़कियां

बारात से लौटने के दौरान हादसा
घटना सरैया बाजार की है. जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग एक बारात से लौट रहे थे. देवरिया के धरफरी गांव में बारात गई थी. खाना- पीना खाने के बाद कार में सवार होकर बाराती अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने की वजह से सरैया बाजार पास के एक पुल के रेलिंग से टकरा गई. उसी दौरान गाड़ी रेलिंग को तोड़ते हुए बाया नदी में गिर गई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur: लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि

कार में फंसकर तीन लोगों की मौत
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने सरैया थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर तीन लोगों को काफी प्रयास के बाद नदी से निकाला. वहीं कार में फंसे तीन लोगों निकालने से पहले ही मौत हो चुकी थी. तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: शादी समारोह के दौरान हो रही थी हर्ष फायरिंग, गोली लगने से नाबालिग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details