मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में सुबह- सुबह एक हादसेमें तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, सरैया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़कर बाया नदी में गिर गई. जिसमें तीन लोगों की डूबने से दर्दनाक (Died Due To Drowning In River) मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे तीन लोगों को बचा लिया.
बारात से लौटने के दौरान हादसा
घटना सरैया बाजार की है. जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग एक बारात से लौट रहे थे. देवरिया के धरफरी गांव में बारात गई थी. खाना- पीना खाने के बाद कार में सवार होकर बाराती अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने की वजह से सरैया बाजार पास के एक पुल के रेलिंग से टकरा गई. उसी दौरान गाड़ी रेलिंग को तोड़ते हुए बाया नदी में गिर गई.