बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कार ने मारी बाइक सवार को ठोकर, हालत गंभीर - कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग से जा रहे एक बाइक सवार को एक कार ने पीछे से ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर

By

Published : Jan 11, 2021, 10:23 PM IST

मुजफ्फरपुर(कुढ़नी): मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग के फकुली ओपी के समीप एक कार सवार ने बाइक संवार को पीछे से ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर
वहीं, बाइक सवार की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के खसदे गांव निवासी स्वर्गीय जयमंगल प्रसाद सिंह के पुत्र गणेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गणेश प्रसाद बाइक से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग से जा रहा था. इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना किया गया रेफर
इस घटना की सूचना फकुली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गणेश को आनन-फानन में गोरोल पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गणेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जहां फिलहाल गणेश का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details