मुजफ्फरपुर: जिले में मंगलवार देर रात बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला. जहां जिले के कांटी थाना क्षेत्र में पहाड़पुर पुल के पास अपराधियों ने शादी से लौट रहे फोटोग्राफर की बाइक लूटने के दौरान उसको गोली मार दी. घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के पताही मधुबन निवासी राजकुमार शाह के रूप में की गई है.
मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने एक फोटोग्राफर को लूट के दौरान मारी गोली - firing on photographer in Muzaffarpur
कांटी थाना क्षेत्र के पास बाइक लूटने के प्रयास में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात मोतिहारी से लौट रहे फोटोग्राफर को गोली मार दी. वह एक शादी समारोह में काम को निपटा कर घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उनके मुंह में गोली मार दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फोटोग्राफर एक शादी समारोह में काम निपटाकर घर लौट रहे थे. माना जा रहा है कि बदमाशों ने बाइक लूटने के प्रयास में इन्हें गोली मारी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजकुमार को आनन-फानन में नाजुक स्थिति में बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.