बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बस चालक की पीट-पीटकर हत्या - मुजफ्फरपुर में बस ड्राइवर की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बस चालक की पीट-पीटकर हत्या (Bus Driver murder by beating in Muzaffarpur) कर दी गई, घटना बरियारपुर ओपी के गौरिहार गांव की है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.

मुजफ्फरपुर में बस चालक की पीट-पीटकर हत्या
मुजफ्फरपुर में बस चालक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Nov 11, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 4:15 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के सकरा थाना इलाके के बरियारपुर ओपी के गौरिहार गांव में अजीबोगरीब हादसा हुआ. मामूली बात पर दबंगों ने एक दलित बस ड्राइवर की पीट पीटकर हत्या (Bus driver mob killed in Muzaffarpur) कर दी. बस चालक की पीट-पीटकर हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरियारपुर ओपी थाना पुलिस ने आसपास से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मारपीट के बाद वकील के प्राइवेट पार्ट में घुसा दी शराब की बोतल

क्या है मामलाः जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहने वाला बसंत पासवान बस का ड्राइवर था. गांव से यात्री बस लेकर मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र आता था. शुक्रवार को उसकी बस एक व्यक्ति से सट गयी. इस टक्कर से व्यक्ति के हाथ से दाल का थैला गिर गया. जमीन पर दाल बिखर गयी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते ऐसा माहौल बन गया कि लोगों ने बस चालक की पीट-पीटकर हत्या कर (mob lynching in muzaffarpur) दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरियारपुर ओपी थाना पुलिस ने आसपास से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. इस बात की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है कि महज दाल का थैला गिरकर दाल बिखर जाने से इतनी बड़ी घटना को लोग अंजाम दे दिया.


कई बिंदुओं पर हो रही जांचः पूरे मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि एक बस चालक की मारपीट के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ चल रही है. घटना के पीछे क्या कुछ कारण है इसका पता किया जा रहा है. दोषी कोई भी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजी है. आगे की कार्रवाई में प्रशासन जुटा है. वहीं कुछ लोगों ने आशंका जतायी कि यह पुरानी रंजिश का भी मामला हो सकता है.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में दो व्यवसायियों को अपराधियों ने मारी गोली, 5 लाख रुपये की लूट

"एक बस चालक की मारपीट के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ चल रही है. घटना के पीछे क्या कुछ कारण है इसका पता किया जा रहा है. दोषी कोई भी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे"-मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी

Last Updated : Nov 11, 2022, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details