बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बेकाबू बस ने छात्र को कुचला, आक्रोशित लोगों ने बस में की तोड़फोड़ - मुजफ्फरपुर में बस ने छात्र को रौंदा

मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक बस ने छात्र को कुचल दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. वहीं, घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

muzaffarpur
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jun 22, 2020, 3:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के बैरिया गोलम्बर चौक पर एक अनियंत्रित बस ने एक छात्र को कुचल दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और बस में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया.

लोगों ने बस में की तोड़फोड़

ओवर टेक करने के दौरान हादसा
मिली जानकारी के अनुसार बैरिया बस स्टैंड से दिल्ली के लिए पॉवर पॉइंट कंपनी की एक बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर निकली थी. इस बीच बैरिया गोलम्बर चौक पर ओवर टेक करने के दौरान बस बेकाबू हो गयी और छात्र को कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

निजी अस्पताल में भर्ती
इस दौरान बस में फंसे छात्र को काफी मुश्किल के बाद निकाल कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर है. घायल छात्र की पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा निवासी बिनोद चौधरी के बेटे रणधीर कुमार के रूप में की गई है. वह मुजफ्फरपुर में रह कर पढ़ाई करता है. सोमवार को छात्र दोपहर में बैरिया गोलम्बर चौक पर बस पकड़ने आया था. इस दौरान अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details