मुजफ्फरपुर: जिले के सबहा चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 समीप दिल्ली से आ रही बस और ट्रक से भिड़ंत हो गयी. जिससे ड्राइवर सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों का स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
स्टेयरिंग फेल होने से हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार, बस दिल्ली से रोसड़ा जा रही थी. स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी. जिससे ड्राइवर सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों में बस चालक दिल्ली निवासी हरदीप सिंह, जम्मू निवासी संटी कुमार, रोसड़ा निवासी दीपक कुमार, पिंकी कुमारी, शिव कुमार और दिनेश कुमार हैं.