मुजफ्फरपुर:उत्तर बिहार में नदियां लगातार तबाही मचा रही है. बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बाढ़ का पानी नए इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के उत्तरी इलाकों में भी तेजी से फैलने लगा है. शहर के जीराेमाइल, सहवाजपुर और विजय छपरा के इलाके में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है. जिस वजह से लोग अपने घरों को खाली कर ऊंचे जगह की ओर पलायन कर रहे हैं.
खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही बूढ़ी गंडक
सिकंदरपुर के पास बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के लाल निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है.ै। इस वजह से जीरोमाइल चाैक के निकट बने अहियापुर थाना के नए भवन के आसपास के क्षेत्राें में तेजी से पानी फैल रहा है. इसके साथ ही विजयी छपरा, रसूलपुर जीलानी और सहबाजपुर के 100 से अधिक घराें के साथ-साथ झपहा में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है.