मुजफ्फरपुर: जिले के करजा थाना क्षेत्र (Karja Police Station Area) के गोरियारा गांव में बहनोई ने साले की घर में घुसकर गोली मार दी (Shot Inside the House). गोली लगने के बाद युवक को आसपास के लोगों की मदद से परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के कई घंटे बाद तक पुलिस नही आयी. वहीं, पुलिस के कहना है कि सूचना मिलने का बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- अंधाधुंध फायरिंग से थर्राया पटना का बाढ़, घर पर चढ़कर मारी 16 गोली
मृतक के परिजन का कहना है कि रात को आरोपी बहनोई घर पर आया था. बेटे निराला के साथ वह बाहर में बैठकर बातचीत कर रहा था. देर रात होने के कारण घर के अन्य सदस्य सो गए. रात में दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और फिर दोनों शांत हो गये. इसके बाद निराला सोने चला गया. तभी आरोपी बहनोई ने अपने पिस्टल से सो रहे साले को पीछे से गोली मार दी और भाग गया. मृतक के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां
थाना प्रभारी मनिरत्न कुमार ने कहा कि आरोपी वैशाली जिले के भगवानपुर का रहने वाला है. घटना के बाद से वह फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. रुपए के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया.