मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से हैवानियत की हदें पार करने वाली एक खबर सामने आई हैं. जिले के कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में महज थप्पड़ जड़ने से आक्रोशित जीजा ने अपनी साली के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम (Brother in law Raped And killed Sister In Law) दिया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं साली की मौत के बाद शव के साथ दोबारा दरिंदगी (Brother in law Raped Dead Body in Muzaffarpur) की.
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम के जरिए रैकेट के चंगुल में फंसी जमुई की दो युवती, पुलिस ने कानपुर से किया बरामद
इसके बाद आरोपी ने पुलिस की जांच को भरमाने के लिए नई साजिश रची. घर में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया और कुछ आभूषण लेकर फरार हो गया. उसने यह सब इस मंसूबे से किया कि पुलिस को यह प्रतीत हो 'लूट के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.' लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया.
वारदात की सूचना के बाद कटरा पुलिस ने समस्तीपुर के ताजपुर पुलिस के सहयोग से बुधवार देर रात आरोपी बहनोई शौकत को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से ही मृतका का मोबाइल और हत्या किए जाने वाला पत्थर बरामद हुआ. शौकत ने दुष्कर्म और हत्या करने की बात कबूल कर ली है. मंगलवार को यह वारदात तब हुई जब युवती के परिजन उसकी भाभी की डिलीवरी के कारण दरभंगा हॉस्पिटल में थे. बुधवार को घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की.
इसे भी पढ़ें- किशनगंज: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिला समेत 4 पुरुष गिरफ्तार