मुजफ्फरपुर: जिले में एक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई. घटना बरुराज थाना क्षेत्र के चनही चौक के पास हुई. मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर स्टेट हाइवे को घंटो जाम रखा.
पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
जिले के मोतीपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप ड्राइवर घटना स्थल से थोड़ी दूर पहले ही मोहम्मदपुर रेलवे गुमटी के पास एक बच्ची को ठोकर मार कर भाग रहा था.