बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने की थी फायरिंग, पुलिस की सुरक्षा नहीं मिली तो पुल र्निमाण कार्य रोका

जिले में हाजीपुर एनएच 22 के माधौल बाईपास के पास चल रहे पुल निर्माण कार्य के दौरान अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की थी. निर्माण कार्य में जुटी कंपनी ने इस घटना के बाद सुरक्षा की मांग की थी. पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलने पर काम रोक दिया गया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 21, 2021, 11:15 AM IST

मुजफ्फरपुर:हाजीपुर एनएच 22 के माधौल बाईपास के पास बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़ गोलीबारी की थी. जिससे कर्मचारियों के बीच दहशत फैल गई थी. इस मामले में रावत एसोसिएट कंपनी ने तुर्की ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है और सुरक्षा की मांग की है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: बाईपास निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

काम रोकने की दी धमकी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे मधौल पॉइंट पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. तभी अचानक तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 6 अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग के बाद अपराधियों ने कर्मचारियों को काम रोकने की धमकी देते हुए कहा कि हमारे बॉस से बात किए अगर दोबारा कार्य शुरू किया तो अभी सिर्फ गोली चली है. अगली बार बमबारी करके तबाह कर देंगे. इस घटना से कर्मचारी दहशत में हैं.

कर्मचारियों ने की पुलिस सुरक्षा की मांग
कर्मचारियों का कहना है कि बिना पुलिस सुरक्षा के काम शुरू नहीं होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 10 वर्षों के बाद फोरलेन का काम की शुरू हुआ है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी को अपराधियों द्वारा इस प्रकार से डराना उचित नहीं है. इससे काम प्रभावित होगा.

इधर, ओपी अध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटनास्थल पर पुलिस कैम्प भी कर रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. दूसरी ओर रावत एसोसिएट के ऐडमिन हेड ने बताया कि पुलिस ने कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details