बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Love Story: पिया के नाम मेहंदी रचाकर दुल्हन प्रेमी संग भागी, घर में मंगलगीत गाती रही महिलाएं - ईटीवी भारत न्यूज

मुजफ्फरपुर के एक गांव में प्रेमिका, होने वाले पिया के नाम मेहंदी रचाकर अपने शादीशुदा प्रेमी के संग फरार हो गई. परिजनों ने थाने में अपहरण का एक युवक पर नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में शुरू कर दी है.

मुजफ्फरपुर में दुल्हन प्रेमी संग फरार
मुजफ्फरपुर में दुल्हन प्रेमी संग फरार

By

Published : May 17, 2023, 3:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: आपने इश्क और मोहब्बत के कई मामले सुने होंगे. लेकिन बिहार के मुजफ्फपुर एक ऐसा मामला आया है. जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. युवती होने वाले पिया के नाम की मेहंदी लगाकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. घर से दुल्हन के भागने की खबर सुनते ही परिजन हक्का-बक्का रह गये. परिजनों ने फौरन थाने में एक युवक को नामजद करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Love Story: दीदी का देवर पहले दिवाना हुआ फिर बेवफा, गर्भवती प्रेमिका को छोड़कर फरार...

शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार:मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक युवती की शादी होने वाली थी. घर में महिलाएं मंगलगीत गा रही थी. दुल्हन की मेहंदी रस्म की तैयारी चल रही थी. तभी युवती मौके की नजाकत को देखते हुए अपने शादीशुदी प्रेमी के संग फरार हो गई. युवती के भागते ही परिवार वाले जहां अपनी बिटिया की शादी के लिए सारी रस्मों रिवाज के साथ तैयारी कर रखी थी. उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दी. उनकी लाडली ने और अपने प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गयी.

"पीड़िता के परिजनों ने एक युवक को नामजद करते हुए आवेदन दिया है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जांचों के बार कार्रवाई की जाएगी."- अरविंद प्रसाद, थानेदार, बोचहां

दोनों एक-दूसरे से करते थे बेपनाह प्यार:पूरा मामला मंगलवार की दोपहर का है. शाम में मटकोर की रस्म थी. आज यानी बुधवार को शादी होने वाली थी. लेकिन प्रेमी-प्रेमिका को आशिकी का भूत चढ़ा और परिवार की सारी तैयारियों को नेस्तनाबूत कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए अपहरण कर लेने का स्थानीय थाना में आवेदन दिया. बताया जाता है कि दोनों के बीच कई वर्षों से इश्क मोहब्बत चल रहा था. लड़का शादीशुदा था. जिसे 2 बच्चे भी हैं. लेकिन इसी बीच अपने गांव के ही लड़की को दिल दे बैठा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details