बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बेखौफ चोरों का आतंक, इंजीनियर के घर किया लाखों की चोरी - पुलिस

छठ पर्व मनाने गये हुए थे गांव, चोरों ने उठाया फायदा किया लाखों की चोरी.

चोरी के बाद बिखरा समान

By

Published : Apr 13, 2019, 3:29 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर में बेखौफ चोरों ने इंजीनियर के घर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. गृहस्वामी को चोरी की घटना पड़ोसियों ने फ़ोन कर दिया. गौरतलब है कि घर वाले सब अपने पैतृक घर छठ पर्व मनाने गए थे.

चोरी की जानकारी देते गृह स्वामी

छठ मनाने गये हुए थे गांव

गृह स्वामी ने बताया कि हमलोग छठ पर्व मनाने अपने गांव गये हुए थे कि इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब चार लाख रुपये के समान की चोरी कर लिया. चोरो ने सभी कमरे की ताला तोड़कर टीवी, जेवरात व कपड़े चुरा लिए है. वहीं घर की महिला सदस्य ने बताया कि कुछ दिनों से हमलोग घर पर नहीं थे. अपने गांव में ही रह रहे थे लेकिन यहां घर आना जाना कर रहे थे. वहीं घर की सभी महिलाओं ने अपने-अपने असली गहने यहीं घर में छोड़कर गांव गयी हुई थी जिसे चोरों ने चुरा लिया.

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में भी बेखौफ बदमाशों ने एक रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. करीब 6 बदमाशों ने एक घंटे में चार लाख रुपये लूटने के बाद फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details