बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश हत्याकांड: ब्रह्मर्षि समाज के नेता CBI जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से करेंगे मुलाकात - Brahmarshi Samaj leaders

रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ब्रह्मर्षि समाज के एक दर्जन से अधिक नेता महामहिम राज्यपाल से मिलेंगे.

By

Published : Feb 3, 2021, 9:40 PM IST

मुजफ्फरपुर:बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, उनके परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा और मुआवजा, सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर गुरुवार को 11 बजे दिन में एक दर्जन से अधिक पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करेगा. इस दौरान सभी नेता राज्यपाल से इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

राज्यपाल से मिलेंगे ब्रह्मर्षि समाज के नेता

ये भी पढ़ें-रूपेश मर्डर केस का खुलासा: रोडरेज में बदले की भावना ने ली जान

जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा, पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, विधायक अवनीश कुमार सिंह, पूर्व विधायक चोकर बाबा, सुधीर शर्मा, अमर प्रसाद सिंह, रानु शंकर, नरेंद्र कुमार आदि प्रमुख लोग होंगे.

रूपेश हत्याकांड का पुलिस ने किया है खुलासा
बता दें कि पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड का खुलासा किया है. जिसमें एसएसपी ने कहा है कि रोडरेज विवाद में रूपेश की हत्या की गई थी. मामले में मुख्य आरोपी ऋतुराज की गिरफ्तारी हुई है. और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा के मुताबिक रूपेश सिंह की कार और हत्यारे ऋतुराज की बाइक में टक्कर हो गई थी. जिसके बाद रूपेश सिंह ने ऋतुराज की पिटाई कर दी थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने साथियों के साथ मिलकर रूपेश सिंह की हत्या कर दी और रांची फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details