मुजफ्फरपुर:बिहार में शिक्षक भर्तीको लेकर आयोजित बीपीएसपी की परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो चुकी है. दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक है. वहीं मुजफ्फरपुर के चैपमैन बालिका इंटर स्कूल से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां अभ्यर्थियों को पानी के बीच परीक्षा देना पड़ा.
पढ़ें- BPSC Teacher Exam 2023: रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों का हुजूम देख उड़ जाएंगे होश, ठसाठस भीड़.. RPF ने कहा- 'पुराना VIDEO हो रहा वायरल'
पानी के बीच बीपीएससी की परीक्षा: दरअसल चैपमैन बालिका इंटर स्कूल परिसर में चारों तरफ जलजमाव है. ऐसे में अभ्यर्थी जूता हाथों में थाम कर पानी में प्रवेश करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचे और फिर पहली पाली की परीक्षा के बाद गिरते परते किसी तरह से वापस लौटे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि परीक्षा देने से ज्यादा मुश्किल केंद्र तक पहुंचना था.
व्यवस्थाओं पर अभ्यर्थी ने जतायी नाराजगी:परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थी रमन कुमार ने कहा कि'परीक्षा तो अच्छा गया लेकिन प्रश्न इंटरनल था. मैथ और इतिहास के प्रश्न कठिन थे. इंटरनल प्रश्न ज्यादा था. मैं पटना से आया हूं. देखिए जलजमाव के कारण हाथ में जूता लेकर चलना पड़ रहा है.'
'परीक्षा केंद्र में नहीं इंतजाम':वहीं औरंगाबाद से आए अभ्यर्थी सूर्यकांत ने कहा कि 'पानी के बीच परीक्षा देना पड़ा लेकिन केंद्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. शौचालय तक की परेशानी है. परीक्षा में अस्सी फीसदी प्रश्न अच्छे आए थे. जिसने भी तैयारी की होगी उसके लिए परीक्षा आसान है.'एक और अभ्यर्थी ने कहा कि'परीक्षा में अच्छे प्रश्न पूछे गए थे. स्टैंडर्ड प्रश्न पूछे गए.'
876 केंद्रों पर परीक्षा:देश के सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी खासे उत्साहित भी नजर आए. परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को है. बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बिहार की 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है ताकि परिस्थितियों पर नजर रखी जा सके. 8 लाख अभ्यर्थियों पर 2 हजार सीसीटीवी नजर रख रही है. सभी केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में सुबह सात बजे से लेकर 3 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे के बीच आयोजित है.