मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थाना क्षेत्र के इंटहा रसूलनगर पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी. ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में दोनों के शव का दाह संस्कार कर दिया. कुछ लोग इसे आत्महत्या तो कुछ लोग हत्या बता रहे हैं.
शादी को लेकर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम संबंध को विवाह में बदलने को लेकर प्रेमी और प्रेमिका के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पाया. काफी विवाद के बाद प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद प्रेमिका ने भी जान दे दी.
सूचना मिलने पर सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने गांव के लोगों से पूछताछ की, लेकिन गांव के लोगों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस मामले की जानकरी मिली थी, लेकिन गांव के लोग साफतौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.
सकरा के थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद "घटना के संबंध में जानकारी मिली थी. जब पुलिस की गश्ती गाड़ी गांव में पहुंची तो कोई भी कुछ भी बताने को तैयार न था. अगर किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी."- रामनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, सकरा