बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : 'हाथ जोड़कर कहता रहा भगवान के लिए छोड़ दो', फिर भी बेरहमी से पीटते रहे बदमाश - मुजफ्फरपुर में युवक की पिटाई

वीडियो में दबंग पिटाई करते हुए गालियां दे रहे हैं. लड़का रोते हुए छोड़ देने की फरियाद कर रहा है, लेकिन वे लात, घूंसे, डंडा जो मिला उसी से पीट रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में पिटाई का वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर में पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 5, 2021, 11:21 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpr) जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों के बाद भी लोग कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, शहर में बीच सड़क पर एक लड़के की दिनदहाड़े बेरहमी से की गई पिटाई (Boy Beaten) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद लोग युवक को बचाने के बजाए वीडियो बना रहे हैं. पिटाई का यह वीडियो कब का है, इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं है. वीडियो वायरल(Viral Video) होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : OMG! चलती ट्रेन से बेटा हाथ से छूटा तो बचाने में मां भी पटरी पर गिरी, गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें वीडियो

बेरहमी से किए गए पिटाई का यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक के पास स्थित राहुल नगर के रोड नंबर 2 का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ युवक मिलकर एक लड़के को ईंट पत्थर, लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. जहां नीचे गिरा हुआ लड़का अपनी जान बचाने की बार-बार गुहार लगा रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग बेरहमी से की पिटाई करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वही एक युवक बेरहमी से हो रही लड़के की पिटाई का वीडियो बनाते भी नजर आ रहा है. जहां मोहल्ले में हुए एक विवाद की वजह से लड़के की पिटाई की बात सामने आ रही है.

देखें वीडियो

वहीं कुछ महिलाओं और लोगों के द्वारा किए गए बीच-बचाव की वजह से किसी तरह लड़के की जान बच सकी. फिलहाल बेरहमी से हुई लड़के की पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसकी जांच और सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वीडियो में दिखने वाले लड़कों की पहचान की जा रही है. ब्रह्नपुरा पुलिस की माने तो ये नहीं पता चला है कि उस लड़के को क्यों इतनी बेरहमी से पीटा जा रहा है. अबतक किसी ने थाना में शिकायत भी नहीं की है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: बंदूक लहराकर जमीन हड़पने की धमकी, महिला से की गंदी-गंदी बात

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details