मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpr) जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों के बाद भी लोग कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, शहर में बीच सड़क पर एक लड़के की दिनदहाड़े बेरहमी से की गई पिटाई (Boy Beaten) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद लोग युवक को बचाने के बजाए वीडियो बना रहे हैं. पिटाई का यह वीडियो कब का है, इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं है. वीडियो वायरल(Viral Video) होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : OMG! चलती ट्रेन से बेटा हाथ से छूटा तो बचाने में मां भी पटरी पर गिरी, गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें वीडियो
बेरहमी से किए गए पिटाई का यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक के पास स्थित राहुल नगर के रोड नंबर 2 का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ युवक मिलकर एक लड़के को ईंट पत्थर, लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. जहां नीचे गिरा हुआ लड़का अपनी जान बचाने की बार-बार गुहार लगा रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग बेरहमी से की पिटाई करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वही एक युवक बेरहमी से हो रही लड़के की पिटाई का वीडियो बनाते भी नजर आ रहा है. जहां मोहल्ले में हुए एक विवाद की वजह से लड़के की पिटाई की बात सामने आ रही है.