मुजफ्फरपुरः जिले के मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ में अचानक बम फिस्फोट होने से 2 बच्चे घायल हो गए. ये बम एक झोले में रखा गया था, जिसे बच्चों ने उठा लिया और ये हादसा हुआ. घायल बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मुशहरी थाने के तरौरा गोपालपुर चौड़ मेंबुधवार को शाम में खेल रहे बच्चों ने एक लावारिस झोला देख कर उसे खोला. उसी दौरान विस्फोर्ट हो गया. जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों की मुशहरी पीएचसी में प्राथमिकी उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर में बम ब्लास्ट से दहला इलाका, 2 बच्चे जख्मी
बम विस्फोर्ट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
बकरी चराने गए थे बच्चे
घायल बच्चों की पहचान मोहम्मद अफरोज पिता निजाम व जावेद पिता मुबारक के रूप में हुई है. दोनों भटौलीया गांव के रहने वाले हैं. दोपहर में घर से बकरी चराने तरौरा गोपालपुर में गए थे. इस दौरान बच्चे खेलने लगे. बच्चों ने चौड़ में एक चिमी के पास झोले में रखे गए बम को देखा और उसे जैसे ही छुआ वह फट गया.
डीएसपी का क्या है कहना
बम विस्फोर्ट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चौड़ में अपराधियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए ये बम रखा था.